WE BELIEVE

  • JESUS IS GOD

    We believe that Jesus Christ is the second person of the trinity, God who took the form of a man. He lived a holy and sinless life, dying on the cross in our place and rising victorious from the grave, that we may have life forever through faith in him.


    John 3:16

    For God so loved the world, that he gave his only Son, that whoever believes in him should not perish but have eternal life.



    प्रभु यीशु परमेश्वर हैं


    हम विश्वास करते हैं कि यीशु मसीह त्रिएक परमेश्वर का दूसरा व्यक्ति है, परमेश्वर जिन्होंने मनुष्य रूप धारण किया। उन्होंने पवित्र और निष्पाप जीवन व्यतीत किया, हमारे स्थान पर क्रूस पर मरे और कब्र से विजयी होकर बाहर आए ताकि हम उन पर विश्वास करने के द्वारा अनन्त जीवन पाएँ।


    यूहन्ना 3:16

    क्योंकि परमेश्‍वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्‍वास करे वह नष्‍ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।

  • JESUS IS THE LIGHT OF THE WORLD

    We believe that Jesus Christ is the only true light in a world that is full of darkness. Those who believe in him will always walk in light no matter how dark the world around them becomes.


    John 8:12

    Again Jesus spoke to them, saying, “I am the light of the world. Whoever follows me will not walk in darkness, but will have the light of life."



    प्रभु यीशु जगत की ज्योति हैं


    हम विश्वास करते हैं कि यह संसार जोकि पूर्णतः अन्धकारमय है इसमें यीशु मसीह ही एकमात्र सच्ची ज्योति हैं। जो लोग प्रभु यीशु में विश्वास करते हैं वे हमेषा ज्योति में चलेंगे इस बात की कोई परवाह नहीं कि उनके आस पास का संसार चाहे कितना भी अन्धकारमय हो जाए।  


    यूहन्ना 8:12

    यीशु ने फिर लोगों से कहा, “जगत की ज्योति मैं हूँ; जो मेरे पीछे हो लेगा वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।”

  • JESUS IS THE BREAD OF LIFE

    We believe that Jesus Christ is the bread of life that satisfies the deepest hungers of the human heart. Those who try to satisfy themselves with the things of this world will never be truly satisfied, but the true bread comes from heaven and gives life that can never be taken away.


    John 6:35

    Jesus said to them, “I am the bread of life; whoever comes to me shall not hunger, and whoever believes in me shall never thirst."



    प्रभु यीशु जीवन की रोटी हैं


    हम विश्वास करते हैं कि प्रभु यीशु मसीह जीवन की रोटी हैं जो मनुष्य के हृदय की भंयकर से भंयकर भूख मिटाती है। जो लोग स्वयं को इस संसार की चीजों से तृप्त करने का प्रयास करते हैं वे कभी भी वास्तविक रूप से तृप्त नहीं होंगे परन्तु सच्ची रोटी जो स्वर्ग से आती है वह जीवन देती है और वह जीवन कभी भी छीना नहीं जा सकेगा। 


    यूहन्ना 6:35

    यीशु ने उनसे कहा, “जीवन की रोटी मैं हूँ : जो मेरे पास आता है वह कभी भूखा न होगा, और जो मुझ पर विश्‍वास करता है वह कभी प्यासा न होगा। 

  • The BIBLE IS GOD's WORD

    We believe the Bible is the word of God, which he uses to reveal Himself to us and to guide and transform our lives. 


    2 Timothy 3:16-17

    All Scripture is breathed out by God and profitable for teaching, for reproof, for correction, and for training in righteousness, that the man of God may be complete, equipped for every good work.



    बाइबल परमेश्वर का वचन है


    हम विश्वास करते हैं बाइबल परमेश्वर का वचन है, जिसका परमेश्वर स्वयं को हम पर प्रकट करने के लिए अगुआई करने के लिए और हमारे जीवनों को बदलने के लिए प्रयोग करते हैं। 


    2 तीमुथियुस 3:16-17

    सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धार्मिकता की शिक्षा के लिये लाभदायक है, ताकि परमेश्‍वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए।

  • THE GOD OF the Bible SAVES US

    We believe that salvation comes by faith, and faith is the greatest miracle that can happen in our hearts when we hear the message of Jesus Christ preached from the Bible.


    Romans 10:17

    Faith comes from hearing, and hearing through the word of Christ.



    बाइबल का परमेश्वर हमें बचाता है


    हम विश्वास करते हैं कि उद्धार विश्वास के द्वारा आता है और विश्वास सबसे बड़ा आश्चर्यकर्म है जो हमारे हृदयों में हो सकता है जब हम बाइबल से यीशु मसीह के संदेश को सुनते हैं।


    रोमियों 10:17

    विश्‍वास सुनने से और सुनना मसीह के वचन से होता है।

  • THE PATH OF the Bible GROWS US

    We believe that Jesus wants us to grow in our faith and in Christ-likeness through the continued ministry of the the word of God.


    John 17:17

    Sanctify them in the truth; your word is truth.



    बाइबल का पथ हमारी तरक्की करता है


    हम विश्वास करते हैं कि प्रभु यीशु विश्वास और मसीह की समानता में परमेश्वर के वचन की लगातार सेवा के द्वारा हमारी तरक्की चाहते हैं।


    यूहन्ना 17:17

    सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर : तेरा वचन सत्य है।

  • LOVE IS A MARK OF TRUE FAITH

    We believe that one of the identifying marks of true Christian believers is their love for one another. This unique love is commanded of us in the Bible, and is produced in us by the work of the Holy Spirit in our lives.


    Romans 5:5

    God's love has been poured into our hearts through the Holy Spirit who has been given to us.



    सच्चे विश्वास का चिन्ह प्रेम है


    हम विश्वास करते हैं कि सच्चे मसीही विश्वासियों की पहचान उनके एक दूसरे से प्रेम करने से होती है। इस अनोखे प्रेम का आदेश हमें बाइबल में दिया गया है और यह हमारे जीवनों में पवित्रात्मा के कार्य के द्वारा उत्पन्न किया जाता है।


    रोमियों 5:5

    पवित्र आत्मा जो हमें दिया गया है उसके द्वारा परमेश्‍वर का प्रेम हमारे मन में डाला गया है।

  • OUR LOVE IS A WITNESS

    We believe when the church is united in love, the world will recognize that this supernatural love is due to the presence of Jesus Christ in our lives.  In this way our love for one another becomes a witness to a world that desperately needs Christ's love.


    John 13:35

    By this all people will know that you are my disciples, if you have love for one another.



    हमारा प्रेम एक साक्षी है


    हमारा विश्वास है कि जब कलीसिया प्रेम संयुक्त होती है तो संसार इसे जानेगा कि यह दिव्य प्रेम हमारे जीवनों में प्रभु यीशु मसीह की उपस्थिति के कारण से है। इस तरह से एक दूसरे से प्रेम करना संसार के लिए एक साक्षी बन जाती है जिसे मसीह के प्रेम की अति आवश्यकता है।


    यूहन्ना 13:35

    यदि आपस में प्रेम रखोगे, तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे चेले हो।

  • LOVE ACTS IN HUMILITY

    We believe our faith in Jesus Christ will renew our minds to not think ourselves better than others, but to grow in Christlike humility. Acts of service and charity will showcase our love for one another as we work to bear each other's burdens.


    Philippians 2:3-5

    Do nothing from selfish ambition or conceit, but in humility count others more significant than yourselves. Let each of you look not only to his own interests, but also to the interests of others. Have this mind among yourselves, which is yours in Christ Jesus.



    प्रेम विनम्रता में कार्य करता है 


    हम विश्वास करते हैं कि यीशु मसीह में हमारा विश्वास मनों को नया करेगा कि हम स्वयं को दूसरों से अच्छा न समझे, परन्तु मसीह के समान विनम्रता में तरक्की करें। सेवा और परोपकार के कार्य हमारे एक दूसरे से प्रेम करने का प्रकटीकरण होंगे ज्यों ज्यों हम एक दूसरे का बोझ उठाने का प्रयास करेंगे।


    फिलिप्पियों 2:3-5

    विरोध या झूठी बड़ाई के लिये कुछ न करो, पर दीनता से एक दूसरे को अपने से अच्छा समझो। हर एक अपने ही हित की नहीं, वरन् दूसरों के हित की भी चिन्ता करे। जैसा मसीह यीशु का स्वभाव था वैसा ही तुम्हारा भी स्वभाव हो